¡Sorpréndeme!

India News: सेना अध्यक्ष ने अपाचे में उड़ान भर जानी युद्धक हेलिकॉप्टर की ताकत | Jammu News

2022-09-11 69,137 Dailymotion

#jammunews #laddakh #apache
लद्दाख में ऑपरेशनल तैयारियां जांचने पहुंचे सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने दौरे के दूसरे दिन रविवार को युद्धक हेलिकॉप्टर अपाचे में उड़ान भरी। उड़ान के दौरान वायुसेना की ओर से सेना प्रमुख को अपाचे की युद्धक क्षमता और खूबियों की जानकारी दी गई। वहीं, सेना प्रमुख ने उत्तरी कमान की फायर एंड फ्यूरी कोर मुख्यालय का भी दौरा किया। इस दौरान कोर कमांडर आनिंद्य सेनगुप्ता समेत अन्य अफसरों ने सेना प्रमुख को वास्तविक नियंत्रण रेखा के ताजा हालात से अवगत करवाया।